
कीमती धातुओं के बाजार में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को और तेज हो गया। सोने और चांदी दोनों ने नए ऑल-टाइम हाई स्तर को छूते हुए निवेशकों को चौंका दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में करीब ₹1,200 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि चांदी में ₹10,000 प्रति किलोग्राम से अधिक की ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली।
एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना शुरुआती कारोबार में ₹1,39,290 प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह पिछले सत्र में ₹1,38,097 पर बंद हुआ था। दोपहर 12 बजे तक सोना 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹1,39,277 पर कारोबार करता देखा गया।
वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी ने भी निवेशकों को चौंकाते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। चांदी की कीमत शुरुआती कारोबार में ₹2,33,183 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। दोपहर तक यह करीब ₹9,083 की बढ़त के साथ कारोबार कर रही थी।
इस साल रिकॉर्ड तेजी
वर्ष 2025 में सोना अब तक लगभग 72 प्रतिशत मजबूत हुआ है, जबकि चांदी में 138 प्रतिशत की जबरदस्त छलांग दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितता, डॉलर में कमजोरी और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने कीमती धातुओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमक
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया। स्पॉट ट्रेड में सोना 4,530.60 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा, जबकि अमेरिकी वायदा बाजार में यह 4,533.60 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी भी 3.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी और कारोबार के दौरान 75.14 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गई।
कीमती धातुओं की यह ऐतिहासिक तेजी निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।