कार बाजार में बड़ा उलटफेर: हुंडई चौथे नंबर पर, महिंद्रा और टाटा आगे निकलने को तैयार
नई दिल्ली: भारत, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है, 2025 के अंत तक एक बड़ा बदलाव देखने वाला है। लंबे समय तक बिक्री में दूसरे नंबर पर काबिज हुंडई मोटर इंडिया अपनी पोजीशन खो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टाटा मोटर्स हुंडई को पीछे छोड़कर आगे निकलने की तैयारी में हैं।
बिक्री के आंकड़े और रैंकिंग
अनुमान है कि 2025 के अंत तक:
महिंद्रा एंड महिंद्रा: 5,57,524 यूनिट्स (दूसरा स्थान)
टाटा मोटर्स: 5,41,365 यूनिट्स (तीसरा स्थान)
हुंडई मोटर इंडिया: 5,20,834 यूनिट्स (चौथा स्थान)
मारुति सुजुकी अब भी पहले नंबर पर बनी हुई है।
यह पहला मौका होगा जब महिंद्रा एंड महिंद्रा किसी कैलेंडर वर्ष में टाटा और हुंडई दोनों को पीछे छोड़ देगी।
बिक्री में बढ़ोतरी और प्रतिस्पर्धा
विश्लेषकों का कहना है कि यह बदलाव भारत...









