रिवाइज्ड ITR, PAN-आधार लिंक, स्मॉल सेविंग्स: आज नहीं किए तो होगा नुकसान
नई दिल्ली: साल 2025 का आज आखिरी दिन है और इसके साथ ही कई फाइनेंस संबंधी महत्वपूर्ण डेडलाइन भी समाप्त हो रही हैं। अगर आपने अभी तक रिवाइज्ड टैक्स रिटर्न, PAN-आधार लिंक और स्मॉल सेविंग्स निवेश जैसे काम नहीं निपटाए हैं, तो आपके पास आज आखिरी मौका है। इसे टालने पर जुर्माना, ब्याज और निवेश पर असर हो सकता है।
रिवाइज्ड ITR:
आसेसमेंट ईयर 2025-26 (FY2024-25) के लिए देर से भरा जाने वाला या रिवाइज्ड ITR आज भरना अंतिम मौका है। इस साल का रिटर्न अब तक न भरने या उसमें गलती होने पर आज इसे सुधारना जरूरी है। इसे टालने पर लेट फीस और ब्याज देना पड़ेगा। साथ ही अपने बिजनेस या शेयर बाजार के नुकसान को अगले साल के मुनाफे में घटाने (Carry Forward) का अवसर भी खो देंगे। 31 दिसंबर के बाद केवल ITR-U (Updated Return) का विकल्प बचता है, जिसमें पुराने घाटे का क्लेम नहीं किया जा सकता।
PA...









