Tuesday, December 30

‘डॉक्टर डूम’ की चेतावनी: चांदी से बनाएं दूरी, सोने में दिख रहा सुरक्षित भविष्य

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली — 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट की सटीक भविष्यवाणी कर सुर्खियों में आए अर्थशास्त्री पीटर शिफ एक बार फिर अपने तीखे आकलन को लेकर चर्चा में हैं। ‘डॉक्टर डूम’ के नाम से मशहूर शिफ ने निवेशकों को साफ सलाह दी है कि फिलहाल चांदी से दूरी बनाए रखें और सोने में निवेश को प्राथमिकता दें।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ताजा पोस्ट में शिफ ने कहा कि चांदी के बाजार में इस समय शॉर्ट-टर्म रिस्क बहुत ज्यादा है। उन्होंने लिखा, “इस वक्त फिजिकल सिल्वर खरीदना जोखिम भरा हो सकता है। हालांकि, मैं अपनी चांदी बेच नहीं रहा हूं, लेकिन नए निवेशकों को इसके स्थिर होने का इंतजार करना चाहिए।”

 

सोने को लेकर शिफ का भरोसा

 

इसके उलट, सोने को लेकर शिफ का रुख बेहद सकारात्मक है। उन्होंने कहा, “अभी बिल्कुल सोना खरीदें। 4,534 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर यह बेहद सस्ता है।” शिफ का मानना है कि मौजूदा हालात में सोने में गिरावट का खतरा चांदी के मुकाबले काफी कम है, जिससे यह निवेशकों के लिए ज्यादा सुरक्षित विकल्प बनता है।

 

चांदी की अस्थिरता ने बढ़ाई चिंता

 

यूरोपैक के चीफ इकोनॉमिस्ट और ग्लोबल स्ट्रेटेजिस्ट शिफ ने चांदी की हालिया चाल को बेहद उतार-चढ़ाव भरा बताया। उनके अनुसार, हाल ही में चांदी ने $84 के करीब नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें तेज गिरावट देखने को मिली और भाव $75 के आसपास आ गया। बाद में इसमें कुछ रिकवरी जरूर हुई, लेकिन अस्थिरता बनी हुई है।

शिफ का अनुमान है कि चांदी का मजबूत सपोर्ट $70 से $75 के बीच बन सकता है और वहीं से इसे खरीदना अपेक्षाकृत सुरक्षित होगा।

 

कीमती धातुओं में मुनाफावसूली का असर

 

सोमवार को वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में गिरावट देखी गई। भू-राजनीतिक तनाव कम होने और निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के चलते सुरक्षित निवेश की मांग घटी।

 

स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $4,512.74 प्रति औंस पर आ गया, जबकि इससे पहले यह $4,549.71 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।

अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स $4,536.40 पर कारोबार करते दिखे।

वहीं, स्पॉट सिल्वर 1.3% गिरकर $78.12 प्रति औंस पर आ गई, जबकि दिन की शुरुआत में इसने $83.62 का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था।

 

लंबी अवधि में दोनों में तेजी, पर जोखिम अलग

 

गिरावट के बावजूद, चांदी ने इस साल अब तक 181% की जोरदार बढ़त दर्ज की है और प्रदर्शन के मामले में सोने को पीछे छोड़ दिया है। इसकी वजह सीमित सप्लाई, बढ़ती औद्योगिक मांग और अमेरिका में इसे महत्वपूर्ण खनिज का दर्जा मिलना माना जा रहा है।

वहीं, सोना भी 2025 में अब तक करीब 72% चढ़ चुका है, जिसे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, भू-राजनीतिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीद और ईटीएफ में बढ़ते निवेश का सहारा मिला है।

 

निष्कर्ष:

पीटर शिफ की चेतावनी साफ है—जो निवेशक जोखिम से बचना चाहते हैं, उनके लिए फिलहाल सोना ज्यादा सुरक्षित दांव है, जबकि चांदी में जल्दबाजी नुकसानदेह साबित हो सकती है।

Leave a Reply