
जयपुर/एनबीटी। नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ को रिलीज़ से एक दिन पहले ही पोस्टपोन कर दिया गया। फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में आनी थी, लेकिन तकनीकी और कानूनी अड़चनों के चलते प्रीमियर शोज़ रद्द कर दिए गए।
‘अखंडा 2’ के फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा भी हैं, जिनकी वजह से फिल्म का क्रेज और बढ़ा हुआ था। प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने X (पूर्व ट्विटर) पर बताया कि तकनीकी कारणों और अप्रत्याशित परिस्थितियों के चलते प्रीमियर शोज़ रद्द कर दिए गए हैं। मेकर्स ने कहा,
“हमें यह बताते हुए खेद है कि कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। हम जल्द ही पॉजिटिव अपडेट देंगे और असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।”
रिलीज पोस्टपोन होने की वजह
मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म की रिलीज़ रोक दी गई। इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड द्वारा दायर अपील में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। कोर्ट ने कहा कि 14% ब्याज सहित लगभग 28 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान किए बिना फिल्म न तो थिएटर्स में रिलीज होगी, न ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और न ही सैटेलाइट ब्रॉडकास्ट हो सकता है।
इरोस का तर्क था कि 14 रील्स प्लस एलएलपी, 14 रील्स एंटरटेनमेंट का ही विस्तार है, और बकाया राशि चुकाए बिना रिलीज करने की अनुमति देने से प्रमोटर्स अपनी वित्तीय देनदारियों से बच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
‘अखंडा 2’ के पोस्टपोन होने से फैंस में निराशा है। मेकर्स ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समाधान किया जाएगा और फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा। फैंस को अब अगले अपडेट का इंतजार करना होगा।