
नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन इसके कारण रिश्तों में नई तरह की चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। तुर्की के सिविल कोर्ट के अपीलीय विभाग ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने माना कि अगर कोई पति सोशल मीडिया पर लगातार दूसरी महिलाओं की तस्वीरें लाइक करता है, तो यह शादी की स्थिरता और भरोसे को नुकसान पहुंचा सकता है।
मामला और अदालत का फैसला
महिला ने अदालत में बताया कि उसका पति लगातार अन्य महिलाओं की फोटो देखता और लाइक करता था, जिससे वह असुरक्षित और अपमानित महसूस करने लगी। इस आदत ने उनके बीच का भरोसा तोड़ दिया और घर-परिवार का माहौल भी प्रभावित हुआ।
कोर्ट ने पति को गंभीर रूप से दोषी मानते हुए 40,000 लीरा (लगभग 84,693 रु) और 40,000 लीरा मानसिक मुआवजा, साथ ही 750 लीरा भरण-पोषण देने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि तस्वीरों को लाइक करना सीधी बेवफाई नहीं है, लेकिन इससे पार्टनर को मानसिक चोट लगती है और शादी पर भरोसा कमजोर होता है।
सोशल मीडिया पर शादीशुदा जोड़ों के लिए सुझाव
- पोस्ट, लाइक या कमेंट करने से पहले सोचें कि इसका आपके पार्टनर पर क्या असर पड़ेगा।
- पुराने रिश्तों या दोस्तों के साथ जरूरत से ज्यादा ऑनलाइन एंगेजमेंट से बचें।
- प्राइवेट या इमोशनल बातें शेयर करने से पहले विचार करें।
- फोन पर समय बिताने की बजाय पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
- लगातार स्क्रीन पर रहने और लाइक्स-कमेंट्स को लेकर तनाव रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है।
तुर्की कोर्ट का यह फैसला शादीशुदा जोड़ों के लिए चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी आदतें भी रिश्तों में झगड़े और तनाव पैदा कर सकती हैं। इसलिए हर एक्टिविटी से पहले सोच-समझकर निर्णय लेना जरूरी है।