Friday, December 5

मम्मी ने बेटी के लिए घर बैठे बनाई दीपिका जैसी साड़ी, लोग हुए हैरान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कभी-कभी लोग ऐसे कमाल दिखा देते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। शालू रावत की मम्मी भी उनमें से एक हैं। उन्होंने अपनी बेटी के लिए घर बैठे दीपिका पादुकोण जैसी वाइट साड़ी और ब्लाउज तैयार कर सभी को हैरान कर दिया।

शालू ने अपनी मम्मी से यह डिमांड की कि उन्हें दीपिका का कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक चाहिए। 2022 में दीपिका ने यह लुक पहना था, जिसे अबू जानी-संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।

स्ट्रैपलेस ब्लाउज और कॉलर डिजाइन

शालू की मम्मी ने स्ट्रैपलेस ब्लाउज व कॉलर हूबहू दीपिका जैसी बनाई। वाइट पर्ल से तैयार इस ब्लाउज में हर पर्ल का साइज एक समान रखा गया, जिससे नेक एरिया और लुक की खूबसूरती बढ़ी।

लहराती साड़ी और क्लासी ड्रेप

साड़ी का वाइट कलर क्लासी दिखा, शाइन वाला फैब्रिक लुक को खास बना रहा था। बॉर्डर पर रफल्ड डिजाइन ने ड्रामा ऐड किया। शालू ने साड़ी को क्लासी तरीके से ड्रेप किया और पल्लू लहराकर अपने लुक को पूरा किया।

जूलरी भी मम्मी ने बनाई

शालू के इयररिंग्स और बाकी एक्सेसरीज भी उनकी मम्मी ने ही तैयार कीं। स्ट्रैट हेयरस्टाइल के साथ यह लुक और भी आकर्षक लग रहा था।

लोगों ने किया तारीफ का पुलिंदा

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने शालू और उनकी मम्मी की खूब तारीफ की। कई यूजर्स ने लिखा, “आपकी मम्मी तो फैशन डिजाइनर हैं”, तो कुछ ने कहा, “इंडिया में ऐसा टैलेंट कम ही देखने को मिलता है।” खबर लिखे जाने तक यह वीडियो 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Leave a Reply