
मुंबई, 4 दिसंबर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम को गुरुवार को केरल ने 15 रन से मात देकर सभी को हैरान कर दिया। तेज गेंदबाज केएम आसिफ की शानदार 5 विकेट की बॉलिंग के दम पर केरल ने गत चैंपियन मुंबई को रोक दिया। मुंबई को इस टी20 टूर्नामेंट में अपनी पहली हार मिली, लेकिन टीम अब भी 16 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं केरल अपनी तीसरी जीत के साथ 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
केरल की शानदार बल्लेबाजी:
संजू सैमसन की अगुआई में केरल ने 5 विकेट पर 178 रन बनाए। सैमसन ने 28 गेंद में 46 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद विष्णु विनोद ने 40 गेंद में 43 रन बनाए और मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ 63 रन की साझेदारी की। तेज गेंदबाज शराफुद्दीन की 15 गेंदों में 35 रन की पारी ने केरल को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।
मुंबई की पारी में स्टार खिलाड़ी फेल:
मुंबई ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन कोई भी बड़ा नाम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया।
आसिफ का कहर:
केएम आसिफ ने 25 रन देकर पांच विकेट झटके, जिसमें सैराज पाटिल (13), सूर्यकुमार यादव (32), शार्दुल ठाकुर (0) शामिल थे। इसके बाद अंतिम ओवर में शम्स मुलानी और हार्दिक तामोरे को आउट कर मुंबई की पारी समाप्त कर दी। 32 वर्षीय आसिफ ने इस सत्र में अब तक चार मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
अन्य मुकाबले:
ग्रुप के अन्य मुकाबलों में असम ने विदर्भ को 58 रन से हराया, जबकि आंध्र ने छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से मात दी।