
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क फिर एक बार साबित कर चुके हैं कि वे एशेज में पहले ओवर के महारथी हैं। एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्टार्क ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट ले लिया। यह वही स्टार्क हैं जिन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पहले ओवर में जैक क्राउली को आउट किया था।
पहले ओवर में फिर किया कमाल
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में डकेट को बाहर स्विंग होती गेंद पर फंसाया। डकेट ने गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बल्ले के किनारे से लगकर मार्नस लाबुशेन के हाथों में चली गई। डकेट अपने खाते की शुरुआत भी नहीं कर पाए और डक पर आउट हो गए।
इसके बाद स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर में इंग्लैंड के ओली पोप को भी आउट किया। पोप का विकेट भी बल्ले के किनारे से गया और पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन पर ही इंग्लैंड के दो प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
स्टार्क का रिकॉर्ड और उपलब्धियां
मिचेल स्टार्क टेस्ट इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उनके नाम अब तक 26 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम आता है, जिनके नाम 19 विकेट हैं। वेस्टइंडीज के केमार रोच के नाम पहले ओवर में 10 विकेट दर्ज हैं।
स्टार्क डे-नाइट टेस्ट इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज भी हैं। 15 मैच खेल चुके स्टार्क ने अब तक कुल 83 विकेट झटके हैं। वहीं, दूसरे नंबर के पैट कमिंस के नाम केवल 43 विकेट दर्ज हैं।