Thursday, December 4

अलीशान घर में रह रहे अरमान मलिक और पत्नी, अलमारी पर गणेशजी की मूर्ति के साथ स्टाइलिश डेकोर

नई दिल्ली: म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की तरह ही उनके छोटे भाई और सिंगर अरमान मलिक भी सुर्खियों में बने रहते हैं। जनवरी में अरमान ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी की, जो उनसे दो साल बड़ी हैं। शादी के बाद से कपल अलीशान घर में रह रहा है, जिसका अंदर का नजारा देखकर फैन्स भी हैरान हैं।

घर का एंट्रेंस और लिविंग रूम

  • एंट्रेंस: सेज ग्रीन कलर का, दीवार और दरवाजे पर उभरे हुए पैनलिंग के साथ। काले- सफेद ज्योमेट्रिक फ्लोरिंग।
  • लिविंग रूम: हल्के क्रीम/बेज रंग के दीवार और सोफा, गहरे गुलाबी और हरे तकियों से सजावट।
  • खासियत: मेहराबदार काले दरवाजे, विंटेज-स्टाइल म्यूजिक सिस्टम, दीवार पर ट्रॉपिकल आर्ट पीस।

Leave a Reply