
नोएडा/कोटा, 3 दिसंबर 2025: जोधपुर आईआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर और कोटा निवासी विवेक विजयवर्गीय को गौतमबुद्ध नगर की अदालत ने 2019 में नोएडा के गेस्ट हाउस में अपनी पूर्व छात्रा के साथ रेप के मामले में दोषी ठहराते हुए 10 साल की कैद और 20 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया।
मामले की पूरी कहानी:
- आरोपी विवेक विजयवर्गीय, जो कोटा के रहने वाले हैं, ने 5 जून 2019 को अपनी पूर्व छात्रा (जो 2000 में उनकी छात्रा रही थी) को नोएडा बुलाया।
- उसने महिला को नौकरी दिलाने का लालच देकर गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और कहा: “नौकरी के बदले में तुम क्या कीमत चुका सकती हो।” इसके बाद उसने महिला के साथ जबरन रेप किया।
एफआईआर और गिरफ्तारी:
घटना के बाद पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवाई, पुलिस ने मेडिकल जांच कराई और आरोपी को गिरफ्तार किया। 25 सितंबर 2019 को पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश एवं त्वरित न्यायालय द्वितीय में हुई।
कोटा कनेक्शन:
- पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह साल 2000 से आरोपी को जानती थी, जो कोटा कोचिंग में मैथमैटिक्स पढ़ाता था।
- कोटा में पढ़ाई पूरी करने के बाद पीड़िता की शादी हो गई और वह दिल्ली चली गई। 2011 में उसने आईआईटी जोधपुर में आरोपी के साथ लगभग 3 महीने तक काम किया।
कोर्ट का फैसला:
अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए 10 साल की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया। इस घटना ने टीचर और छात्रा के रिश्ते की सम्मानजनक परंपरा को शर्मसार कर दिया।
न्याय मिलने के बाद: पीड़ित परिवार को न्याय मिला और आरोपी के ‘दरिंदा’ बनने की यादें लोगों के मन में ताजा हो गईं।