Tuesday, December 2

वेनेजुएला-अमेरिका तनाव पर मादुरो का कड़ा बयान “हमें गुलामों वाली शांति नहीं चाहिए” – ट्रंप को खुली चेतावनी

काराकस।
अमेरिका के बढ़ते सैन्य दबाव और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनियों के बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने युद्ध जैसे हालातों में बड़ा बयान देकर माहौल गरमा दिया है। राजधानी काराकस में हजारों समर्थकों की रैली को संबोधित करते हुए मादुरो ने साफ कहा कि वेनेजुएला “गुलामों वाली शांति” स्वीकार नहीं करेगा। उनका बयान ऐसे वक्त आया है, जब कैरिबियन सागर में अमेरिकी नौसेना की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं और दोनों देशों के बीच टकराव बढ़ता दिख रहा है।

“संप्रभुता के साथ शांति चाहिए, गुलामी वाली नहीं” – मादुरो

मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मादुरो ने कहा,
“हम शांति चाहते हैं, लेकिन संप्रभुता, बराबरी और आजादी के साथ। वेनेजुएला किसी भी हाल में गुलामों वाली शांति या उपनिवेश वाली शांति को स्वीकार नहीं करेगा।”
उन्होंने दावा किया कि अमेरिका वेनेजुएला की “परीक्षा” लेने के लिए अपने युद्धपोतों को सीमा के पास तैनात कर रहा है। मादुरो ने सत्ता पर जबरन बदलाव थोपने की किसी भी कोशिश का कड़े शब्दों में विरोध करने की चेतावनी दी।

ट्रंप-मादुरो फोन कॉल का खुलासा

मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में दोनों नेताओं की एक फोन कॉल हुई थी, जिसमें ट्रंप ने मादुरो पर तत्काल इस्तीफा देने का दबाव बनाया। बदले में उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षित निकलने की गारंटी देने की बात कही गई थी।
सूत्रों के अनुसार, मादुरो ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए अमेरिकी प्रतिबंध हटाने, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में चल रहे मामलों को खत्म करने और 100 से अधिक वेनेजुएलन अधिकारियों को राहत देने जैसी “वैश्विक गारंटी” की मांग रखी।

अमेरिकी दबाव बढ़ा, एयरस्पेस बंद

तनाव बढ़ने के बीच ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया है। व्हाइट हाउस ने फोन कॉल से जुड़े दावों की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन सैन्य दबाव बढ़ाने के संकेत जरूर दिए हैं। कैरिबियन में अमेरिकी नौसेना का बड़ा ऑपरेशन जारी है और ड्रग्स ले जाने के संदेह में कई नौकाओं पर हमले किए जा चुके हैं, जिनमें अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला की स्थिति पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों से बैठक करेंगे। जमीनी सैन्य अभियान से इनकार नहीं किया गया है और कहा गया है कि “राष्ट्रपति के सामने सभी विकल्प खुले हैं।”

तेल संपदा पर कब्जे का आरोप

मादुरो ने OPEC को लिखे अपने पत्र में अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसका उद्देश्य वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार पर कब्जा करना है। उन्होंने कहा, “वे हमें सत्ता से हटाना चाहते हैं और हमारे तेल को हथियाना चाहते हैं। अमेरिकी सैन्य तैनाती उसी बड़े अभियान का हिस्सा है।”

Leave a Reply