Tuesday, November 25

सीतामढ़ी सदर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच मारपीट की नौबत सिविल सर्जन ने जारी किया शो-कॉज नोटिस, 24 घंटे में जवाब तलब

सीतामढ़ी: सदर अस्पताल में शनिवार को ड्यूटी हाजरी को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार और इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. आफताब आलम के बीच कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई। मामले के सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने रविवार को डॉ. आफताब को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और एक दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

कैसे भड़का विवाद?
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. मुकेश कुमार ने आरोप लगाया कि डॉ. आफताब ने दैनिक रूटीन रजिस्टर में उनकी हाजिरी काट दी और आपत्ति जताने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। लिखित शिकायत में कहा गया है कि स्थिति इतनी बिगड़ गई कि डॉ. आफताब ने उन पर हाथ उठाने की कोशिश की, हालांकि मौजूद कर्मचारियों और तैनात पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
उपाधीक्षक ने CCTV फुटेज और अस्पताल कर्मियों को गवाह के रूप में सामने रखने की बात कही है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। घटना की सूचना जिलाधिकारी रिचि पांडे को भी भेज दी गई है। अस्पताल में तनाव की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने स्टाफ से संयम बनाए रखने की अपील की है।

डॉ. आफताब का बयान
डॉ. आफताब ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उपाधीक्षक का व्यवहार पहले से ही आक्रामक रहा है और कई मौकों पर वे असामान्य गुस्सा दिखा चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

फिलहाल प्रशासन जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज सेवाओं में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Reply