Saturday, November 22

महाराष्ट्र में 13 साल की छात्रा ने स्कूल से लगाई छलांग, अस्पताल में मौत

जालना: दिल्ली, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विद्यार्थियों के सुसाइड की घटनाओं के बाद अब महाराष्ट्र के जालना से एक दुखद खबर सामने आई है। यहाँ एक 13 साल की छात्रा ने अपने स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दे दी। यह घटना जालना के एक गुजराती विद्यालय में हुई।

डॉक्टर नहीं बचा पाए जान

घटना सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार, कक्षा 7 की छात्रा गंभीर हालत में अस्पताल ले जाई गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय स्कूल में छात्र-छात्राओं और स्टाफ के साथ-साथ आसपास के लोग भी दहशत में थे।

सदर पुलिस इंस्पेक्टर संदीप भारती ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू की गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज की होगी पड़ताल

पुलिस ने कहा कि मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। स्कूल अधिकारियों, छात्राओं और छात्रा के परिवार से भी बातचीत की जा रही है ताकि मृत्यु के हालात स्पष्ट हो सकें। स्कूल परिसर के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है। अब तक किसी सुसाइड नोट का पता नहीं चला है।

पैरेंट्स ने जताई चिंता

स्थानीय लोग और माता-पिता छात्रों में बढ़ते स्ट्रेस और मानसिक दबाव को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि स्कूलों में इमोशनल सपोर्ट सिस्टम लागू किया जाए।

मदद और सलाह

यदि किसी के मन में सुसाइड के विचार आते हैं, तो मनोचिकित्सक से बात करना एक सुरक्षित उपाय है। इसके लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर 14416 उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर भी मदद के लिए उपलब्ध हैं:

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय: 1800-599-0019
  • इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज: 9868396824 / 9868396841 / 011-22574820
  • हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई: 022-24131212
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस: 080-26995000

पुलिस ने मृतका की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply