
खंडवा। जिले में 4 नवंबर से चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के बीच शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में वोटर लिस्ट को लेकर भारी अव्यवस्था और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। हजारों नागरिकों को अपने नाम मतदाता सूची में खोजने और फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं नाम 2003 की सूची में नहीं मिल रहा, तो कई परिवारों में सदस्यों के नाम अलग-अलग वार्डों में दर्ज पाए गए हैं। कई इलाकों में बीएलओ द्वारा गणना पत्रक ही समय पर नहीं बांटे गए, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
मुस्लिम वार्डों में नाराज़गी और रातभर जद्दोजहद
शहर के भैरव तालाब, बॉम्बे बाजार, कहारवाड़ी जैसे वार्डों में लोग देर रात तक फॉर्म भरने में जुटे रहे। कई जगह पति-पत्नी या माता-पिता और शादी के बाद आई महिलाओं के नाम अलग-अलग रिकॉर्ड में होने से उलझन बढ़ गई।
भैरव तालाब की निवासी अमीना पति शफीक का नाम गलती से भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कर दिया गया। ऐसे कई मामलों के सामने आने से वार्डों में गुस्सा और असमंजस दोनों बढ़ने लगे।
कलेक्टर आधी रात पहुंचे खानशाहवली
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता शुक्रवार देर रात खानशाहवली क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने बीएलओ और स्थानीय नागरिकों से सीधे बातचीत कर शिकायतें सुनीं। कलेक्टर ने स्पष्ट भरोसा दिलाया कि—
“किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से नहीं कटेगा।”
उन्होंने तकनीकी समस्याओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए तथा कहा कि दिन में ऐप फेल होने की वजह से आवश्यकता पड़ने पर रात में भी सर्वे कराया जाएगा।
फॉर्म भरने को लेकर दिए गए अहम निर्देश
कलेक्टर ने बताया कि—
- यदि 2003 की सूची में नाम न मिले तो माता-पिता या दादा-दादी के नाम का हवाला दिया जा सकता है।
- फिर भी नाम न मिलने पर 4 दिसंबर के बाद विशेष पुनरीक्षण किया जाएगा।
जुबेदा हॉल में मौजूद लोगों ने इस घोषणा पर तालियां बजाकर स्वागत किया।
कई इलाकों में गणना पत्रक नहीं पहुंचे
मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में गणना पत्रक समय पर न मिलने की वजह से समान नाम वाले लोगों—जैसे मो. अयूब, रफीक, शकील, यूनूस—को फॉर्म पहचानने में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही का नुकसान उन्हें भुगतना पड़ रहा है, जबकि समय पर फॉर्म जमा न होने पर नाम सूची से हट सकता है।
41.73% अपडेट पूरा, 4 दिसंबर तक लक्ष्य
खंडवा जिले में कुल 10,29,806 पंजीकृत मतदाता हैं। अब तक 4,29,713 (41.73%) फॉर्म अपडेट किए जा चुके हैं। कलेक्टर ने दावा किया कि 4 दिसंबर तक 100% कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
मुस्लिम समाज भी मैदान में उतरा
स्थिति को देखते हुए मुस्लिम समाज ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। जलेबी चौक, मच्छी बाजार, कहारवाड़ी और बॉम्बे बाजार जैसे क्षेत्रों में रात में लाउडस्पीकर से घोषणाएं की जा रही हैं। लोगों से अपील की जा रही है—
“पहले वोटर अपडेट, फिर बाकी काम।”
शहर में उम्मीद की जा रही है कि प्रशासनिक हस्तक्षेप और जागरूकता के बाद स्थिति