Saturday, January 31

दुश्मन के फाइटर जेट का काल बनी स्वदेशी मिसाइल: आकाश-NG ने 50 किमी दूर छिपे लक्ष्य को किया ध्वस्त

अमेरिका-ईरान समेत वैश्विक स्तर पर बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारत ने अपनी स्वदेशी रक्षा क्षमता को और मजबूत कर एक बड़ा संदेश दिया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित आकाश-नेक्स्ट जेनरेशन (आकाश-NG) मिसाइल ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर ली है। हालिया परीक्षण में इस मिसाइल ने इतनी दूरी पर स्थित लक्ष्य को सटीकता से इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया, जिससे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को नई धार मिली है।

This slideshow requires JavaScript.

50 किमी रेंज के साथ नई ताकत

डीआरडीओ के अनुसार, आकाश-NG की रेंज में यह बढ़ोतरी नई डुअल-पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर की सफल टेस्टिंग के बाद संभव हुई है। यह मोटर दो चरणों में थ्रस्ट प्रदान करती है, जिससे मिसाइल को अधिक दूरी तक तेज गति और बेहतर नियंत्रण के साथ उड़ान भरने में मदद मिलती है। आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ARDE) के प्रमुख अधिकारियों ने बताया कि नई तकनीक के चलते यह मिसाइल रडार से बचते हुए लक्ष्य पर अधिक प्रभावी ढंग से वार कर सकती है।

क्यों खास है आकाश-NG

पहले की आकाश मिसाइलों में रैमजेट इंजन का इस्तेमाल किया जाता था, जबकि आकाश-NG में उन्नत प्रोपल्शन सिस्टम लगाया गया है। इसका सीधा लाभ यह है कि अब यह मिसाइल आधुनिक लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और तेज रफ्तार ड्रोन जैसे कठिन हवाई खतरों को भी आसानी से निशाना बना सकती है—वे लक्ष्य जिन्हें पुराने एयर डिफेंस सिस्टम पकड़ने में नाकाम रहते थे।

परीक्षण में दिखी सटीक मारक क्षमता

हालिया परीक्षण के दौरान आकाश-NG ने अपनी पूरी 50 किलोमीटर की रेंज पर एक तेज गति वाले ‘बंशी’ पायलटलेस टारगेट एयरक्राफ्ट को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया। बंशी ड्रोन का इस्तेमाल आमतौर पर बेहद चुनौतीपूर्ण लक्ष्यों के लिए किया जाता है, जिनमें जमीन के बेहद करीब उड़ने वाली क्रूज मिसाइलें और अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) शामिल होते हैं।

देश की सुरक्षा को मिलेगा मजबूत कवच

आकाश-NG अब सतह से हवा में मार करने वाली (SAM) मिसाइल बैटरियों के साथ मिलकर एक सशक्त एयर डिफेंस शील्ड तैयार कर सकती है। इससे न सिर्फ सीमावर्ती इलाकों, बल्कि एयरबेस, शहरों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी।

स्वदेशी शक्ति का स्पष्ट संदेश

आकाश-NG की बढ़ी हुई क्षमता भारत के ‘आत्मनिर्भर रक्षा’ विजन की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह सफलता साफ संकेत देती है कि भारत न केवल अपनी जरूरतों को स्वदेशी तकनीक से पूरा करने में सक्षम है, बल्कि बदलते युद्ध परिदृश्य में दुश्मन के सबसे आधुनिक हवाई हथियारों का भी मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी तैयारी रखता है।

 

Leave a Reply