
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और अभिनेता से नेता बने थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज को लेकर जारी विवाद और गहराता जा रहा है। फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने के बीच अब थलपति विजय ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि राजनीति में आने के कारण उनकी फिल्मों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
एक टीवी चैनल से बातचीत में थलपति विजय ने माना कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि राजनीति में सक्रिय होने के बाद उनकी फिल्मों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे विवाद में उन्हें फिल्म के निर्माताओं के लिए सबसे ज्यादा दुख हो रहा है, क्योंकि फिल्म समय पर रिलीज नहीं हो पा रही है।
राजनीति के कारण बढ़ीं मुश्किलें
विजय ने कहा,
“मुझे मेकर्स के लिए बुरा लग रहा है। राजनीति में आने की वजह से मेरी फिल्मों को निशाना बनाया जाएगा, यह शंका मुझे पहले से थी।”
उन्होंने यह भी बताया कि कोविड महामारी के बाद से ही वह अपने भविष्य को लेकर गंभीरता से सोच रहे थे और राजनीति में आने के फैसले का श्रेय अपने पिता एस.ए. चंद्रशेखर को दिया, जिन्होंने कई राजनीतिक विषयों पर फिल्में बनाई हैं।
गौरतलब है कि ‘जन नायकन’ थलपति विजय की बतौर अभिनेता आखिरी फिल्म मानी जा रही है। इसके बाद वह पूरी तरह अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) पर ध्यान केंद्रित करने वाले हैं।
CBFC ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट
इस बीच फिल्म की रिलीज से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया और जटिल हो गई है। ‘बार एंड बेंच’ की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर की है। इसमें कहा गया है कि जब तक सेंसर बोर्ड का पक्ष नहीं सुना जाता, तब तक इस मामले में कोई आदेश पारित न किया जाए।
बताया जा रहा है कि यह कदम फिल्म के निर्माता KVN प्रोडक्शंस द्वारा मद्रास हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच के आदेश को चुनौती देने की संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है।
हाई कोर्ट का ताजा आदेश
27 जनवरी को मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें फिल्म को UA सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट ने CBFC की अपील को स्वीकार करते हुए निर्देश दिया कि मामला दोबारा सिंगल बेंच में सुना जाए और सेंसर बोर्ड को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाए।
शाहरुख खान को बताया अपना आदर्श
इस विवाद के बीच थलपति विजय ने एक वरिष्ठ पत्रकार से ऑफ द कैमरा बातचीत में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपना आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की वाकपटुता और संवाद शैली उन्हें बेहद प्रेरित करती है।
जब उनसे राजनीति में ‘किंगमेकर’ या ‘किंग’ बनने के सवाल पर पूछा गया, तो विजय ने आत्मविश्वास से कहा,
“मैं जीतने के लिए ही चुनाव लड़ रहा हूं।”
फिलहाल ‘जन नायकन’ की रिलीज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है और अब सभी की नजरें सिंगल बेंच की नई सुनवाई और सुप्रीम कोर्ट में आगे होने वाली कानूनी कार्यवाही पर टिकी हैं।