Friday, January 30

चीन के मार्बल से तैयार हो रहा शिव मंदिर का गर्भगृह माघ पूर्णिमा पर विधि-विधान से होगी शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सनसिटी में बने शिव मंदिर में माघ पूर्णिमा को लेकर श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। इस पावन अवसर पर मंदिर में भव्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के गर्भगृह का निर्माण विशेष रूप से चीन के मार्बल से किया जा रहा है, जिसे पारंपरिक शिल्प और वैदिक मान्यताओं के अनुरूप सजाया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

वॉर्ड-100 के पार्षद संजय सिंह ने बताया कि गर्भगृह का स्वरूप पूरी तरह वैदिक परंपरा के अनुसार तैयार किया जा रहा है, ताकि मंदिर की आध्यात्मिक गरिमा और दिव्यता और अधिक बढ़े। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में बारीक कारीगरी और धार्मिक मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है।

यजमान बनेंगे एसएन झा दंपती

माघ पूर्णिमा पर होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोसायटी निवासी एसएन झा और उनकी पत्नी यजमान के रूप में कठोर पूजन-अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। पूर्वा संस्कृति मंच की छठ पूजा समिति की ओर से छठ पर्व के दो दिन बाद जयपुर से शिवलिंग मंदिर के लिए लाई गई थी।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शिवलिंग एक ही पत्थर से निर्मित है, जिसे विशेष रूप से चयनित सामग्री से तैयार किया गया है। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ इसे माघ पूर्णिमा के दिन गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।

भैरव बाबा की मूर्ति भी होगी स्थापित

इस अवसर पर मंदिर परिसर में दूधिया बाबा भैरव की मूर्ति की भी स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विशेष पूजा, हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करने का प्रयास भी है। मंदिर समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से माघ पूर्णिमा के इस भव्य आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है।

 

Leave a Reply