Friday, January 30

‘मेरा बेटा नहीं बचा, पर तुम्हारा अहसान कभी नहीं भूलूंगा’ युवराज के पिता से मिले डिलीवरी बॉय मुनेंद्र, भावुक हुआ माहौल

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-150 में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले इंजीनियर युवराज मेहता को बचाने का साहसिक प्रयास करने वाले डिलीवरी बॉय मुनेंद्र गुरुवार को युवराज के पिता से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवराज के पिता मुनेंद्र का आभार व्यक्त करते हुए भावुक नजर आए।

This slideshow requires JavaScript.

युवराज के पिता ने कहा, मेरा बेटा तो नहीं बच सका, लेकिन जिस निस्वार्थ भाव और साहस के साथ तुमने उसे बचाने की कोशिश की, उसका अहसान मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा। तुम हमारे लिए किसी देवदूत से कम नहीं हो। पिता के ये शब्द सुनकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे।

उन्होंने बताया कि हादसे के समय मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद थी, लेकिन टीम की ओर से कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके विपरीत, मुनेंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बिना गहरे गड्ढे और दलदल भरे पानी में छलांग लगा दी और युवराज को बचाने का हर संभव प्रयास किया।

मुनेंद्र की इस बहादुरी को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग उसकी सराहना कर रहे हैं और उसे सम्मानित किए जाने की मांग उठ रही है। युवराज के परिजनों का कहना है कि भले ही उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन मुनेंद्र जैसे लोग आज भी इंसानियत पर भरोसा कायम रखते हैं।

उधर, युवराज मेहता मौत मामले में बिल्डर और उसके कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार किए गए बिल्डर के कर्मचारियों को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

 

Leave a Reply