
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मौत से पहले तीन वीडियो बनाए, जिनमें उसने आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज को अपनी आत्महत्या का कारण बताया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान यादगारपुर निवासी गोविंद के रूप में हुई है, जो पेशे से प्लंबर था। गुरुवार सुबह गोविंद के भाई गौरव उसे जगाने कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने मफलर के फंदे से छत पर लटका उसका शव देखा। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
मृतक के मोबाइल फोन से तीन वीडियो बरामद हुए हैं, जो उसने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए थे। वीडियो में गोविंद ने बताया कि उस पर कई लोगों का भारी कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए वह पत्नी के जेवर तक गिरवी रख चुका था, लेकिन अब उसके पास कुछ भी नहीं बचा था। आर्थिक दबाव और निराशा के चलते उसने यह कदम उठाने की बात कही।
परिजनों ने बताया कि गोविंद की शादी पांच साल पहले तनु से हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। गोविंद की मौत के बाद पत्नी और बच्चों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस वीडियो और अन्य तथ्यों के आधार पर पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।