
सवाई माधोपुर, 27 जनवरी 2026: गंगापुर सिटी जंक्शन पर एक बहादुरी की घटना ने सभी को चौंका दिया। 25 जनवरी को यहां देहरादून एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान 12 वर्षीय आराध्या का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच खतरनाक गैप में गिरने ही वाली थी। लेकिन मौके पर तैनात कांस्टेबल रामकेश मीणा ने अदम्य साहस और फुर्ती का परिचय देते हुए उसकी जान बचा ली।
घटना के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री दहशत में थे। जैसे ही बच्ची फंसने लगी, कांस्टेबल रामकेश मीणा ने बिना किसी देरी के अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन की ओर दौड़ लगाई और फुर्ती से उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया। इस दौरान कांस्टेबल खुद लड़खड़ा गए, लेकिन उन्होंने बच्ची का हाथ नहीं छोड़ा।
यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे के बाद बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। कांस्टेबल रामकेश मीणा को मामूली चोटें आई हैं। उनकी बहादुरी और सूझबूझ की हर तरफ सराहना हो रही है। लोग उन्हें सच्चा हीरो बता रहे हैं।
राजस्थान पुलिस ने भी उनके साहस की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जवान हमारी सुरक्षा की असली पहचान हैं।