Tuesday, January 27

छोटी स्कर्ट में दिखीं प्रीति जिंटा, ब्लैक ब्यूटी लुक ने खींचा सबका ध्यान उम्र को मात देता स्टाइल, फैशन गोल्स दे गईं ‘डिंपल गर्ल’

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं। विदेश में आयोजित एक फिल्म प्रीमियर के दौरान प्रीति ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं, जहां उनका लुक देखते ही बनता था। छोटी स्कर्ट और क्रॉप्ड जैकेट में सजी प्रीति को देखकर फैंस उनकी उम्र तक भूल बैठे और उन्हें 18–19 साल की कमसिन लड़की बताने लगे।

This slideshow requires JavaScript.

 

हालांकि प्रीति जिंटा 50 वर्ष की हैं, लेकिन उनका आत्मविश्वास और फैशन सेंस आज भी युवा अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देता है। रेड कार्पेट पर उनका यह ब्लैक ब्यूटी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

क्रॉप्ड जैकेट और स्कर्ट का शानदार कॉम्बिनेशन

 

प्रीति ने इस खास मौके के लिए फैशन ब्रांड Akris की जिगजैग फ्रिंज क्रॉप्ड जैकेट के साथ मेश स्कर्ट को पेयर किया। नेट डीटेलिंग और लेयरिंग ने उनके लुक को मॉडर्न एलिगेंस और क्लास का बेहतरीन मेल दिया।

 

फ्रिंज जैकेट बनी लुक की खास पहचान

 

उनकी जैकेट पर बनी फ्रिंज डीटेलिंग चलते समय मूवमेंट और ड्रामा क्रिएट करती नजर आई। राउंड नेक और थ्री-क्वार्टर स्लीव्स के साथ इसका क्रॉप्ड फिट लुक को और भी शार्प व ट्रेंडी बना रहा था।

 

डबल लेयर स्कर्ट ने बढ़ाई ग्लैमरस अपील

 

प्रीति ने मिनी ब्लैक सीक्विन स्कर्ट के ऊपर एंकल लेंथ नेट स्कर्ट पहनकर डबल लेयर स्टाइल अपनाया। इससे उनके लुक में जहां एक ओर क्लास नजर आई, वहीं दूसरी ओर हॉटनेस का तड़का भी लगा। शिमरी डीटेलिंग ने पूरे आउटफिट में ग्लैम ऐड किया।

 

एक्सेसरीज और स्टाइलिंग रही संतुलित

 

ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ प्रीति ने व्हाइट एंकल बूट्स पहनकर शानदार कंट्रास्ट क्रिएट किया। मिनिमल जूलरी, स्टड ईयररिंग्स, एक हाथ में ब्रेसलेट, दूसरे में वॉच और ब्लैक क्लच ने लुक को एलिगेंट टच दिया।

 

सॉफ्ट ग्लैम मेकअप ने निखारे फीचर्स

 

मेकअप में भी प्रीति ने सादगी को तरजीह दी। सॉफ्ट पिंक लिप्स, हल्का मेकअप और खुले बालों ने उनके ब्लैक अटायर के साथ परफेक्ट बैलेंस बनाया।

 

फैशन टिप्स जो आप भी अपना सकती हैं

 

प्लेन ब्लैक की बजाय टेक्सचर और लेयरिंग का इस्तेमाल करें

फिट और फ्लो का सही संतुलन बनाएं

एक्सेसरीज में हल्का कंट्रास्ट जोड़ें

मेकअप को सॉफ्ट और नैचुरल रखें

 

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

 

प्रीति की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “आप आज भी 19 साल की लगती हैं”, तो किसी ने उन्हें “डिंपल क्वीन” और “प्रीटि वुमन” कहकर संबोधित किया।

 

अपने लेटेस्ट लुक से प्रीति जिंटा ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और सही स्टाइल के साथ हर उम्र में फैशन आइकन बना जा सकता है।

 

Leave a Reply