
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में मिले भारी जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर पश्चिम बंगाल सरकार ने तीखा हमला बोला है। बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने पीएम मोदी की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “गंगा बिहार से होकर जैसे बंगाल में बहती है, वैसे ही बिहार की जीत बंगाल में बीजेपी की जीत का रास्ता खोल रही है।”
“पीएम किसी भ्रम में न रहें” — शशि पांजा का सीधा हमला
शशि पांजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा—
“प्रधानमंत्री किसी भ्रम में न रहें। बंगाल में जीत बीजेपी के लिए दूर की कौड़ी है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि—
- केंद्र सरकार ने बंगाल की महिलाओं के लिए तय की गई योजनाओं का धन रोका,
- राज्य के विकास को लगातार बाधित किया गया,
- और बीजेपी नेताओं ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है।
पांजा ने कहा, “बंगाल की महिलाएं इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगी। पीएम मोदी और बीजेपी ने बार-बार बंगाल का अनादर किया है।”
बीजेपी को कहा — “बंगाल विरोधी जमींदार”
शशि पांजा ने बीजेपी पर पश्चिम बंगाल के खिलाफ मानसिकता रखने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा—
“बंगाल में बीजेपी को ‘बंगाल विरोधी जमींदार’ के रूप में जाना जाता है। इनके लिए यहां कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि जनता इनकी सच्चाई जानती है।”
मंत्री का दावा है कि भाजपा की नीतियां राज्य की जनता, खासकर महिलाओं के विरुद्ध काम करती हैं, और इसी कारण आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए दरवाजे बंद हैं।
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि—
- बिहार की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आई है,
- इससे पश्चिम बंगाल सहित केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में भी सकारात्मक संकेत मिलते हैं,
- और जैसे गंगा नदी बिहार से बंगाल में बहती है,
वैसे ही बिहार की जीत बंगाल में भी जीत का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि बीजेपी बंगाल में ‘जंगलराज’ को खत्म करेगी।
टीएमसी–बीजेपी में तीखी बयानबाज़ी तेज
बिहार चुनाव के बाद बंगाल में राजनीतिक पारा एक बार फिर चढ़ गया है। शशि पांजा के बयान ने टीएमसी और बीजेपी के बीच चल रही तीखी राजनीतिक लड़ाई को और धार दे दी है।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों दलों की बयानबाज़ी और रणनीतियां आने वाले दिनों में और तेज़ होने की पूरी संभावना है।