Saturday, January 24

Forex Watch: एक ही सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार $700 अरब के पार, सोने का भंडार भी बढ़ा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

साल 2026 में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) में पहली बार तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में $14.17 अरब की बड़ी बढ़ोतरी हुई, जिससे कुल भंडार $701.36 अरब तक पहुंच गया।

 

एफसीए और सोने के भंडार में भी उछाल

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Assets – FCA) में $9.652 अरब की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले FCA में $1.124 अरब की गिरावट दर्ज की गई थी। अब FCA का कुल भंडार $560.518 अरब तक पहुँच गया है।

 

साथ ही, सोने के भंडार में भी इस अवधि के दौरान $4.623 अरब का इजाफा हुआ। इससे एक सप्ताह पहले सोने का भंडार $1.568 अरब बढ़ा था। अब भारत के सोने का कुल भंडार $117.454 अरब डॉलर के मूल्य का हो गया है, यानी 880 टन से अधिक। यह देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का लगभग 15% है।

 

एसडीआर और आईएमएफ रिजर्व में मामूली कमी

रिजर्व बैंक के अनुसार, स्पेशल ड्रॉइंग राइट (SDR) में $35 मिलियन की मामूली गिरावट हुई। इसी तरह, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखे देश के रिजर्व में $73 मिलियन की कमी दर्ज की गई। अब SDR का कुल भंडार $18.704 अरब और IMF रिजर्व $4.684 अरब डॉलर रह गया है।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी मुद्रा भंडार में यह तेजी दर्शाती है कि भारत की मुद्रा स्थिति मजबूत बनी हुई है और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद रिजर्व सुरक्षित हैं।

 

Leave a Reply