
नई दिल्ली। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को देशभर में बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर संदेश दिए गए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि “बेटियां हमारा स्वाभिमान हैं – अनमोल, संवेदनशील और सशक्त। आंखों में कल के सपने और वर्तमान को संवारने का साहस लिए वे आगे बढ़ती हैं।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि समाज और राष्ट्र की यह जिम्मेदारी है कि बालिकाओं को उनका पूरा हक मिले और उनके लिए एक उज्ज्वल व सुरक्षित भविष्य तैयार किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि “आधी आबादी को उनका पूरा हक दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस यह दिखाता है कि लड़कियां सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी ताकत हैं। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई, रानी वेलु नचियार, मूला गभरू और प्रीतिलता वाडेदार जैसे प्रेरणादायक उदाहरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये हर भारतीय के दिल को गर्व और प्रेरणा से भर देते हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने वर्ष 2008 में राष्ट्रीय बालिका दिवस शुरू किया था। यह दिवस बालिकाओं के अधिकारों, समान अवसरों और सशक्त नागरिक के रूप में उनके आगे बढ़ने के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह पहल भारत के उज्ज्वल और न्यायसंगत भविष्य के निर्माण में बालिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है और महिला नेतृत्व वाले विकास तथा ‘विकसित भारत 2047’ के विजन के साथ भी मेल खाती है।