Friday, January 23

“भारत से संबंध हमने नहीं बिगाड़े”: बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन का जहरीला बयान, हिंदुओं की सुरक्षा पर दिया उलटा जवाब

ढाका। बांग्लादेश में अगले महीने 12 फरवरी को संसदीय चुनाव होने जा रहे हैं और इस बीच भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने हालिया घटनाओं और दोनों देशों के रिश्तों को लेकर अपनी राय व्यक्त की।

This slideshow requires JavaScript.

बीबीसी से बातचीत में हुसैन ने भारत द्वारा ढाका स्थित राजनयिकों के परिवारों को वापस बुलाने के फैसले पर आपत्ति जताई और इसे “समझ से परे” बताया। उन्होंने कहा, “इसका कोई सबूत नहीं है कि हम भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाए। दिल्ली का यह फैसला हमें अच्छा नहीं लगता।”

हुसैन ने भारत से यह भी कहा कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों पर टिप्पणी न करे। उन्होंने साफ किया, “हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्वयं सक्षम हैं। भारत अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, हमें अपने काम में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं।”

विदेश सलाहकार ने यह भी कहा कि बांग्लादेश-भारत संबंध दोनों देशों के लिए अहम हैं और इसे सुधारने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि उम्मीद थी कि बयानबाजी वर्तमान राजनीतिक स्थिति के अनुरूप होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पाकिस्तानबांग्लादेश संबंधों पर नजर:
हुसैन ने पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश के बढ़ते रिश्तों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “हमारी तरफ से भारत के साथ रिश्तों को बिगाड़ने वाला कोई कदम नहीं उठाया गया। पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध रखना हमारा हक है, जैसा कि हम अन्य पड़ोसी और मित्र देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं।”

विशेषज्ञों का कहना है कि ढाका-नई दिल्ली के बीच यह तनाव आगामी चुनाव और क्षेत्रीय कूटनीति के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

Leave a Reply