
आगरा में तांत्रिक के बहकावे में आकर 7 साल के बेटे की धारदार हथियार से हत्या करने वाले पिता अमित सिंह को अदालत ने दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा और 50,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
घटना 10 अगस्त 2019 की है। आरोपी अमित सिंह ने अपने बड़े बेटे ऋषि (7) को रावण मानकर मारने की बात कहते हुए उसे स्कूल छोड़ने के बहाने घर से बाहर ले गया। कुछ देर बाद बच्चा कहरई मोड़ के पास एक दुकान के बेसमेंट में मृत पाया गया। आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या की थी।
परिजन और स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने अमित सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही, कथित तांत्रिक गुरु प्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में तांत्रिक को बरी कर दिया।
एडीजे-29 दिनेश कुमार चौरसिया ने सुनवाई के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पिता को दोषी ठहराया। अदालत ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।