Saturday, January 24

भीगा-भीगा जयपुर: राजस्थान में ओले और बारिश का अलर्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

जयपुर। राजस्थान में सर्दी फिर लौट आई है। उत्तर भारत में सक्रिय शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश के मौसम को पूरी तरह प्रभावित किया है। शुक्रवार को जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से बादलों की गरज और हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दिनभर रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना है।

 

मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर और सीकर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की संभावना है। 30-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने चेताया है कि गरज-चमक के समय पेड़ के नीचे न खड़े हों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।

 

आधे राजस्थान में येलो अलर्ट जारी है। इसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, नागौर, चूरू, जोधपुर, अलवर, टोंक और बीकानेर शामिल हैं। इन जिलों में धूल भरी ठंडी हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बिजली गिरने की संभावना है। जैसलमेर और धौलपुर में गुरुवार रात से ही बारिश शुरू हो गई है, जिससे तापमान गिरकर ठिठुरन बढ़ गई है।

 

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आज अपने वाहनों और घरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Leave a Reply