Thursday, January 22

धनबाद में कोयला चोरों के हौसले बुलंद, CISF टीम पर पथराव; दो जवान घायल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में कोयला चोरी का मामला इतना बढ़ गया है कि अब अवैध उत्खनन रोकने गई CISF टीम पर ही चोरों ने हमला कर दिया। बुधवार रात तेतुलमारी कोल डंप पर हुई इस घटना में सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमार और जवान गोविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

 

CISF के एक जवान ने बताया कि डंप से अवैध कोयला चुराने वाले गिरोह को रोकने पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर तेतुलमारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। घटना के बाद कोल डंप पर CISF के अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए गए हैं, जबकि पुलिस गश्त बढ़ा रही है।

 

पिछले पांच दिनों में यह दूसरी घटना है। निरसा क्षेत्र में भी कोयला चोरी रोकने गई CISF टीम पर इसी तरह पथराव हुआ था, जिससे जवान अपनी कार्रवाई में असमर्थ रहे।

 

धनबाद जिले के निरसा, मैथन, गलफर वाडी, बाघमारा, कतरास, तेतुलमारी, जागता, झरिया, बस्ता कोला, इंडस्ट्री, धनसार, लोदना, कुजामा, बागड़ीगी व बलियापुर सहित अन्य खदानों से हर दिन अनुमानित 5000 टन कोयले की चोरी हो रही है। यह अवैध कोयला बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है। वहीं, चेकपोस्टों पर केवल बाइक और कार चालकों की सामान्य जांच होती है; कोयला लदे ट्रक या हाइवा की कोई जांच नहीं की जाती, जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है।

 

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हाल ही में रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में पुलिस की संलिप्तता को उजागर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि धनबाद एसएसपी और बाघमारा डीएसपी के संरक्षण में कोयला चोरी की जा रही है और जिले के थानेदार भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने इस अवैध कारोबार में कई सफेदपोश लोगों के नाम भी गिनाए।

 

धनबाद में कोयला चोरी और सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

 

 

Leave a Reply