
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बंपर जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री के आवास एक अणे मार्ग पर हुई इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया।
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें एनडीए के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।”
ईमानदारी से समर्थन ने दिलाई सफलता: चिराग पासवान
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने आया था। शुक्रवार को मैंने फोन के माध्यम से उन्हें बधाई दी थी और आज शनिवार को व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।”
चिराग पासवान ने इस जीत का श्रेय सहयोगी दलों के ईमानदार समर्थन को दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के हर घटक दल की भूमिका को सराहा। उन्होंने चुनाव के दिन विशेष रूप से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी का समर्थन किया। हमने भी जदयू के प्रत्याशियों के समर्थन में काम किया।”
चिराग ने यह भी कहा कि “यह ऐतिहासिक जीत सिर्फ और सिर्फ सहयोगी दलों के एक-दूसरे के ईमानदार समर्थन के कारण संभव हो पाई। ईमानदारी से एक-दूसरे का साथ देने के कारण ही हमें यह बड़ी सफलता मिली है।”
एनडीए का शानदार प्रदर्शन
14 नवंबर को घोषित बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 243 में से 202 सीटों पर जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने जीतीं, जो 89 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटों पर जीत मिली।
यह जीत एनडीए के सहयोगी दलों की एकजुटता और ईमानदार समर्थन का परिणाम मानी जा रही है, जिस पर चिराग पासवान ने पूरी तरह से जोर दिया।