
चंदौली: डीडीयू जंक्शन के पास एक युवक ने अचानक मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ने का प्रयास किया और हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना देखकर आसपास के लोग भी सन्न रह गए। सूचना पर मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
घटना बुधवार सुबह हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने अचानक मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा और इसी दौरान हाईटेंशन लाइन से आग निकलते ही वह बुरी तरह जल गया। हादसा इतना तेजी से हुआ कि किसी को मदद करने का समय नहीं मिल सका।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया वह मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मृतक के परिचितों और परिवार की तलाश जारी है।