
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में आस्था की आड़ में नाबालिग लड़की के यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मिथिलांचल के चर्चित कथावाचक श्रवण दास को किशोरी के साथ शारीरिक शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर शादी का झांसा देकर लगातार शोषण करने और पीड़िता का दो बार जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप है।
पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, श्रवण दास श्री राम जानकी मंदिर के महंत का शिष्य है। उसका परिवार से संपर्क 3 जून 2023 को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुआ। आरोपी ने धीरे-धीरे परिवार का विश्वास जीतकर मोबाइल नंबर हासिल किया और फरवरी 2024 में पीड़िता के घर में एक कमरा किराए पर लेकर उसे शोषण का आसान रास्ता दिया।
पीड़िता ने बयान में बताया कि 2 मार्च 2024 को अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने पहली बार उसका यौन शोषण किया। इसके बाद शादी का वादा देकर लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता रहा। आरोपी ने पीड़िता को बार-बार निर्वस्त्र होने के लिए भी मजबूर किया।
सबसे गंभीर बात यह है कि शोषण के कारण जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसे दो बार गर्भपात की दवाएं खिलाईं, जिससे उसकी सेहत गंभीर रूप से प्रभावित हुई। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करवा ली है और रिपोर्ट को जांच का मुख्य आधार बनाया जा रहा है।
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित SIT ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से श्रवण दास को गिरफ्तार किया। पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ पर्याप्त तकनीकी और भौतिक सबूत मौजूद हैं। हालांकि, आरोपी का सहयोगी ‘मौनी बाबा’ अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई की है।