Monday, January 19

जोधपुर में आयकर रेड के दौरान कारोबारी को हार्ट अटैक, टीम बनी संकट मोचक

जोधपुर: जोधपुर में उत्तर प्रदेश आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम की छापेमारी के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई। मालाणी ग्रुप से जुड़े घी-तेल कारोबारी घनश्याम सोनी अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो गए, जिससे टीम को सर्च ऑपरेशन रोककर उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा। फिलहाल कारोबारी की हालत स्थिर बताई जा रही है और जोधपुर एम्स में इलाज के बाद उन्हें निगरानी में रखा गया है।

This slideshow requires JavaScript.

15 जनवरी से चल रही छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, यूपी आयकर विभाग की टीम 15 जनवरी को हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंची थी। यह छापेमारी आगरा और कानपुर में डेयरी उत्पादों के बड़े कारोबार से जुड़े फूड प्रोडक्ट ग्रुप की जांच के तहत की जा रही थी। जोधपुर, बीकानेर और धौलपुर में एक साथ कार्रवाई की गई। जोधपुर में शास्त्रीनगर सी सेक्टर स्थित कारोबारी के आवास, न्यू पाउस क्षेत्र के गोदाम और बोरानाडा स्थित फैक्ट्री में सर्च की गई।

तीसरे दिन बिगड़ी तबीयत, एम्स में इलाज
छापेमारी के तीसरे दिन कारोबारी को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। मौके पर मौजूद आयकर अधिकारियों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, बाद में जोधपुर एम्स रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट में स्टेंट डाला। चिकित्सकों के मुताबिक समय पर इलाज मिलने से कारोबारी की जान बच गई।

प्रोहिबिटरी ऑर्डर जारी, कार्रवाई स्थगित
व्यापारी की गंभीर हालत और परिवार की स्थिति को देखते हुए आयकर विभाग की टीम ने शास्त्रीनगर स्थित निवास से अस्थायी रूप से कार्रवाई रोक दी। जाते समय टीम ने प्रोहिबिटरी ऑर्डर जारी किया और घर की एक अलमारी को सीज कर दिया, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें, सोना-चांदी और नकदी होने की जानकारी है। नियमों के अनुसार विभाग 60 दिनों के भीतर दोबारा सर्च के लिए लौट सकता है।

अन्य शहरों में जांच जारी
आयकर विभाग ने मानवीय आधार पर जोधपुर में फिलहाल कार्रवाई स्थगित कर दी है। अन्य स्थानों—आगरा और कानपुर—में जांच और सर्च अभियान जारी है। जोधपुर में की गई कार्रवाई के दौरान लगभग तीन किलो सोना और करीब 35 लाख रुपये नकद मिलने की जानकारी मिली, हालांकि विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घनश्याम सोनी कौन हैं
घनश्याम सोनी मालाणी ग्रुप से जुड़े हैं, जो जोधपुर और पश्चिमी राजस्थान में डेयरी उत्पादों, खासकर घी के थोक कारोबार के लिए जाने जाते हैं। मालाणी डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में घनश्याम सोनी के साथ सुनीता सोनी, विनोद सोनी और विवेक सोनी शामिल हैं। समूह का टर्नओवर 500 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है।

 

Leave a Reply