
गाजियाबाद: हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके बेटे की जेल से रिहाई के दौरान उनके समर्थकों द्वारा सड़क पर किए गए सार्वजनिक हुड़दंग के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया। समर्थकों ने सड़क पर आतिशबाजी की और गाड़ियों पर स्टंट दिखाए, जिसके चलते 13 कारों का कुल 5.5 लाख रुपये का चालान काटा गया।
कुछ दिन पहले पिंकी चौधरी और उनके बेटे ने शालीमार गार्डन इलाके में खुलेआम हिंदुओं को तलवारें बांटी थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके 10 समर्थकों को तलवारों के साथ गिरफ्तार किया था। पिंकी चौधरी और उनका बेटा कुछ समय के लिए फरार रहे, बाद में उन्हें साहिबाबाद पुलिस ने वजीराबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रिहाई के दौरान सड़क पर हंगामा
गुरुवार को कोर्ट से आदेश मिलने के बाद दोनों को जेल से रिहा किया गया। रिहाई के दौरान डासना जेल से साहिबाबाद तक बड़ी भीड़ जमा हुई। समर्थकों ने सड़कों पर जमकर हंगामा काटा, गाड़ियों से स्टंट और आतिशबाजी की। यह घटना वीडियो में वायरल हो गई।
पुलिस का बयान
डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटिल ने बताया कि शहर में पहले से बीएनएस की धारा 163 (निषेधाज्ञा) लागू थी, जिसे समर्थकों ने खुलेआम तोड़ा। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 13 कारों का चालान काटा। डीसीपी ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और वीडियो फुटेज के माध्यम से स्टंट करते हुए लोगों की पहचान की जा रही है। आगे भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।