Saturday, January 17

10 साल में पूरी तरह बदला पांडे जी की बेटी का अंदाज़, पुराना लुक देख चौंके लोग ‘कभी क्या होती थी, आज क्या बन गई’ — सोशल मीडिया पर छाई अनन्या पांडे की पुरानी तस्वीरें

मुंबई।
बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडे आज भले ही ग्लैमर और स्टाइल का दूसरा नाम बन चुकी हों, लेकिन 10 साल पुरानी उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। खुद अनन्या ने अपनी वर्ष 2016 की कुछ अनसीन तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए।

This slideshow requires JavaScript.

इन तस्वीरों में अनन्या का अंदाज़ मौजूदा ग्लैमरस अवतार से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। सिंपल जींस-टॉप, मिनी ड्रेस और शॉर्ट्स में नजर आ रहीं अनन्या उस दौर में एक आम टीनएजर जैसी दिखाई दे रही हैं। यही वजह है कि तस्वीरें पोस्ट होते ही मिनटों में वायरल हो गईं और यूजर्स ने मजेदार से लेकर तीखे कमेंट्स तक किए।

सोशल मीडिया ट्रेंड बना वजह

दरअसल इन दिनों इंस्टाग्राम पर ‘2026 is the new 2016’ नाम से एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग अपनी 10 साल पुरानी यादों को तस्वीरों के जरिए साझा कर रहे हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए अनन्या पांडे ने भी अपने पुराने लुक्स की झलक फैंस को दिखाई।

अलग-अलग लुक्स में दिखीं अनन्या

अनन्या द्वारा साझा की गई तस्वीरों में वह कहीं रिप्ड जींस और फिटेड टॉप में नजर आती हैं, तो कहीं स्ट्राइप्ड मिनी ड्रेस में। एक तस्वीर में ऑफ-शोल्डर टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में उनका चाइल्डिश लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ देखने को मिलता है। वहीं फ्रेंड्स के साथ ली गई तस्वीरों में वह स्माइल करती हुई बेहद क्यूट लग रही हैं।

लोगों के रिएक्शन हुए वायरल

अनन्या की पुरानी तस्वीरों पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी जमकर वायरल हो रही हैं। किसी ने लिखा, छोटी बच्ची लग रही है”, तो किसी ने कमेंट किया, कभी क्या होती थी, आज क्या बन गई।” कुछ यूजर्स ने उन्हें क्यूट बताया, जबकि कुछ ने आलोचनात्मक टिप्पणियां भी कीं।

समय के साथ बदला फैशन और पहचान

इन तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर होता है कि अनन्या पांडे का स्टाइल और व्यक्तित्व समय के साथ कितना बदला है। आज जहां वह बॉलीवुड की ग्लैमरस और फैशनेबल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, वहीं 10 साल पहले वह एक साधारण सी लड़की की तरह नजर आती थीं।

गौरतलब है कि अनन्या अकेली नहीं हैं, बल्कि कई अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इस ट्रेंड के तहत अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें साझा कर रही हैं, जो फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं।

 

Leave a Reply