
नई दिल्ली, 16 जनवरी: भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) टी20 लीग में खेलेंगी। मंधाना को मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स ने साइन किया है, जो RPSG ग्रुप की टीम है। RPSG ग्रुप के मालिक चर्चित बिजनेसमैन संजीव गोयनका ही आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स और साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग की डरबन सुपर जायंट्स टीम के भी मालिक हैं।
इस सीजन में मंधाना के साथ टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और पूर्व वर्ल्ड कप विजेता मेग लेनिंग भी शामिल हैं। दोनों ही द हंड्रेड में ओपनिंग करेंगी और गेंदबाजों के लिए पिच पर मुश्किलें बढ़ा देंगी।
WPL की कट्टर प्रतिद्वंद्वी अब साथ में
स्मृति मंधाना और मेग लेनिंग वर्तमान में WPL 2026 में आमने-सामने हैं। मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान हैं, जबकि लेनिंग यूपी वॉरियर्ज (UPW) की कप्तान हैं। WPL में जहां दोनों की टक्कर ट्रॉफी के लिए है, वहीं द हंड्रेड में दोनों एक ही टीम के लिए खेलेंगी और मिलकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगी।
दोनों खिलाड़ी ओपनिंग में विस्फोटक
मंधाना और लेनिंग इंटरनेशनल महिला क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाज हैं और दोनों की ओपनिंग बल्लेबाजी देखने लायक होगी। मंधाना भारत और लेनिंग ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। स्मृति मंधाना पहले द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव विमेंस के लिए खेल चुकी हैं और 29 पारियों में 676 रन बनाकर लीग में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं। लेनिंग ने लंदन स्प्रिट्स और ओवर इन्विन्सिबल के लिए दो सीजन खेले और 457 रन बनाए।
कप्तानी का भी है विकल्प
दोनों के पास कप्तानी का लंबा अनुभव है। मेग लेनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की टीम और WPL में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुँचाया है, जबकि मंधाना ने आरसीबी की कप्तानी करते हुए एक बार ट्रॉफी भी जीताई है। मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स के कोच मैथ्यू स्कॉट के पास दो अनुभवी कप्तान टीम का नेतृत्व करने का विकल्प मौजूद है।
प्री-ऑक्शन साइनिंग
महिला टीम में शामिल: स्मृति मंधाना, मेग लेनिंग, सोफी एक्लेस्टोन।
पुरुष टीम में शामिल: जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, नूर अहमद और लियाम डॉसन।
इस सीजन में मंधाना और लेनिंग के साथ टीम के ओपनिंग में उतरने से मैनचेस्टर सुपर जॉयंट्स की बल्लेबाजी और भी विस्फोटक होने की संभावना है, जिससे गेंदबाजों के लिए मुकाबला बेहद कठिन होगा।