Friday, January 16

ट्रंप की चेतावनी के बाद ईरान ने 800 फांसी की सजा रोकी

वॉशिंगटन/तेहरान: ईरान में पिछले साल 28 दिसंबर से शुरू हुए महंगाई-विरोधी प्रदर्शनों के बीच 800 प्रदर्शनकारियों को फांसी देने की योजना को रोक दिया गया है। अमेरिका ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी पर लटकाता है तो उसके पास सैन्य कार्रवाई के विकल्प मौजूद हैं।

This slideshow requires JavaScript.

वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम ने ईरानी अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसा और फांसी को अमेरिकी प्रशासन गंभीरता से देख रहा है। इसके बाद ईरान ने 800 फांसी की सजा रोक दी।

ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अब तक 2800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वाशिंगटन ने ईरानी अधिकारियों के विदेशी बैंक खातों और फाइनेंशियल ट्रांसफर को भी ट्रैक करना शुरू कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने पांच ईरानी अधिकारियों पर प्रतिबंध भी लगाया है।

कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप को आश्वासन मिला है कि अब प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हत्याएं और फांसी रोकी जाएंगी। एक दिन पहले सिर्फ 26 साल के प्रदर्शनकारी इरफान सोल्तानी को फांसी देने की योजना थी, लेकिन इसे भी टाल दिया गया।

अमेरिकी कार्रवाई और दबाव के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने तेवर नरम किए हैं, जिससे एक बड़े अमेरिकी हमले का खतरा फिलहाल टल गया है।

 

Leave a Reply