
नोएडा। सेक्टर 21ए स्थित इनडोर स्टेडियम में गुरुवार से प्रो रेसलिंग चैंपियनशिप 2026 का आगाज हो गया। इसमें देश-विदेश के टॉप रेसलर हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता 15 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगी। पहले मुकाबले में यूपी डॉमिनेटर्स और पंजाब रॉयल्स की टीमें आमने-सामने रहीं।
दर्शकों के लिए खास ऑफर
दर्शकों के लिए टिकट की कीमत 300 से 2,500 रुपये तय की गई है। पहले तीन दिनों तक एक टिकट पर एक फ्री टिकट भी मिलेगा। दर्शकों की एंट्री चार नंबर गेट से होगी और स्टेडियम में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
उद्घाटन समारोह
प्रतियोगिता का उद्घाटन रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह, वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह, सीईओ अखिल गुप्ता और चेयरमैन दयान फारुकी ने किया।
प्रतियोगिता का स्वरूप
प्रो रेसलिंग लीग 2026 में छह फ्रेंचाइजियों, ओलिंपिक पदक विजेताओं, विश्व चैंपियनों और भारत के युवा प्रतिभाशाली पहलवानों ने हिस्सा लिया है। हर बाउट तीन-तीन मिनट के दो राउंड में ओलिंपिक मानकों के अनुसार खेली जाएगी। पहले राउंड के अंकों का अंतिम मिनट में दोगुना मूल्यांकन किया जाएगा।
यूपी डॉमिनेटर्स टीम
यूपी टीम की अगुवाई अंतिम पंघाल कर रही हैं, जो दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता हैं। टीम में शामिल हैं निशा दहिया (62 किग्रा), अंतरराष्ट्रीय पहलवान ओजो डामोला हन्ना (76 किग्रा) और ब्रिजेट मैरी ड्यूटी (57 किग्रा)। पुरुष वर्ग में मिखाइलोव वासिल (86 किग्रा) और आर्मन आंद्रेयास्यान (74 किग्रा) की अगुवाई है। इसके अलावा राहुल दलाल और जसपूरण सिंह (125 किग्रा) टीम में शामिल हैं।
इनाम और पुरस्कार
चैंपियन टीम: 1.5 करोड़ रुपये
उपविजेता: 75 लाख रुपये
व्यक्तिगत प्रदर्शन पुरस्कार:
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट: 2.5 लाख
डेली प्लेयर ऑफ द मैच: 50,000
फाइटर ऑफ द मैच: 25,000
पहले मुकाबले में यूपी और पंजाब की टीम ने दर्शकों को रोमांचक प्रदर्शन दिखाया। हर बाउट निर्णायक महत्व रखती है, क्योंकि शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।