Thursday, January 15

बड़वानी में हॉस्टल में छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, सीनियर छात्रों की धमकी को बताया कारण

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय शासकीय छात्रावास में मंगलवार देर रात एक कक्षा 9 की छात्रा अश्विनी रावताले ने आत्महत्या कर ली। घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। मृतका के परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और मानसिक दबाव का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

This slideshow requires JavaScript.

निवाली थाना प्रभारी आर.के. लोवंशी ने बताया कि छात्रा ने स्टोर रूम की खिड़की से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह बाथरूम में मोबाइल फोन पर बातचीत कर रही थी, जिसे सीनियर छात्राओं ने देखा। इसके बाद सीनियर छात्राओं ने कहा कि वे वार्डन को इस बात की शिकायत करेंगी। इसी घबराहट और मानसिक दबाव के कारण छात्रा ने अपने कमरे में लौटने के बजाय पास के स्टोर रूम में जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।

जब छात्रा डिनर के लिए नहीं पहुंची, तो उसकी रूम पार्टनर ने उसे खोजा और स्टोर रूम में फांसी पर झूलते देख वार्डन को सूचना दी। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार किया गया। छात्रा का मोबाइल फोन भी रिकवर किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

बुधवार को मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से इनकार कर छात्रावास परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसडीएम पानसेमल को ज्ञापन सौंपा।

जिला पंचायत बड़वानी के अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply