
मुंबई: कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और सिंगर स्टैबिन बेन की रिसेप्शन पार्टी मंगलवार रात मुंबई में धूमधाम से आयोजित हुई। इस भव्य मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिनमें सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दिशा पाटनी, रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, मौनी रॉय और अभिषेक बजाज शामिल थे।
लेकिन पार्टी में सबका ध्यान खींचा ओरी ने। अपने अतरंगी अंदाज और पपाराजी के सामने खुलेपन से पोज देने के कारण लोग उन्हें देखकर नजरें चुराते रहे। सोशल मीडिया पर भी ओरी के लुक और स्टाइल को लेकर खूब चर्चा हुई। एक यूजर ने लिखा, “ये मर्दों की राखी सावंत हैं,” तो किसी ने कहा, “कपड़े तो पहन लेता।”
जानकारी के अनुसार, नुपूर सेनन और स्टैबिन बेन ने 11 जनवरी को उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी। इस शादी के तीन दिनों तक प्री-वेडिंग फंक्शंस जैसे हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्में भी आयोजित हुईं। रिसेप्शन पार्टी में भी रॉयल अंदाज नजर आया और फिल्मी हस्तियों ने इसे और भी भव्य बना दिया।