
भोपाल: कुख्यात आबिद अली उर्फ राजू ईरानी, जिसे रहमान डकैत के नाम से भी जाना जाता है, को हाल ही में सूरत से गिरफ्तार किया गया है। 17 जनवरी तक की पुलिस रिमांड पर चल रहे राजू ईरानी ने पूछताछ में लगातार गुमराह करने का प्रयास किया है।
पुलिस के अनुसार, राजू ईरानी ने दावा किया कि 2017 के बाद उसने कोई अपराध नहीं किया है और डेरे में रहने वाले कुछ परिवार उसे झूठे मामलों में फंसा रहे हैं। हालांकि, पुलिस का मानना है कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा है।
कोर्ट में हंसी और चुनौती:
रविवार को राजू ईरानी को भोपाल की जिला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 17 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया, लेकिन कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही राजू हंसता नजर आया और कहा कि जल्द ही छूट जाऊंगा।
वारदातें भोपाल के बाहर:
पूछताछ में राजू ने स्वीकार किया कि वह अधिकांश वारदातें भोपाल के बाहर करता था। फरारी के दौरान वह नर्मदापुरम, सूरत और मुंबई जाता था। उसने यह भी बताया कि पकड़ा न जाए, इसलिए मोबाइल घर पर छोड़ दिया था। सूरत में उसका ससुराल होने के कारण आसानी से पनाह मिल गई थी।
डेरे में मनमुटाव का दावा:
पुलिस को जानकारी मिली है कि राजू और डेरे में रहने वाले कुछ परिवारों के बीच लंबे समय से मनमुटाव है। इसी वजह से वह दावा कर रहा है कि उसके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।
फरारी में मदद करने वालों की खोज:
निशातपुरा थाने के प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि राजू के परिवार और करीबी रिश्तेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने फरारी में उसकी मदद की।
अनोखी शौकियत:
राजू ईरानी जानवरों को पालने का शौकीन है। उसने अपने फार्महाउस में लड़ाकू मुर्गे, मेंढ़े और घोड़े पाले हुए हैं, जो कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुके हैं।