Tuesday, January 13

कमरे में खुद को बंद कर युवक ने पी लिया परफ्यूम, इलाज के दौरान मौत; आठ माह की गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

 

This slideshow requires JavaScript.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय युवक विद्यासागर ने कथित तौर पर कमरे में खुद को बंद कर परफ्यूम पी लिया और आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने जब उसे अचेत अवस्था में देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी आठ महीने की गर्भवती है, जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि घर में कुछ दिन पहले ही शादी की खुशियों और आने वाले बच्चे को लेकर उम्मीदें थीं, लेकिन इस हादसे ने सब कुछ बदल दिया।

 

कमरे में जाकर उठाया कदम

पुलिस के अनुसार, विद्यासागर ने घर पहुंचने के बाद अपने छोटे भाई से परफ्यूम मांगा और कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर युवक की हालत देख सभी सन्न रह गए। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके।

 

पिछले साल हुई थी शादी

विद्यासागर कटघोरा क्षेत्र का रहने वाला था और पेशे से मिस्त्री का काम करता था। उसकी शादी वर्ष 2025 में हुई थी। परिवार वालों का कहना है कि वह स्वभाव से शांत और सरल था। कभी-कभी शराब का सेवन करता था, लेकिन किसी से झगड़े या विवाद की बात सामने नहीं आई है।

 

जादू-टोने की आशंका से था परेशान

मृतक के बड़े भाई बजरंग सिंह ने बताया कि विद्यासागर पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसे अक्सर यह लगता था कि किसी ने उस पर जादू-टोना कर दिया है। इसी बात को लेकर वह तनाव में रहता था और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी।

 

जांच में जुटी पुलिस

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेश मणि सोनवानी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की डायरी संबंधित थाने को भेजी जा रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

 

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक ओर गर्भवती पत्नी भविष्य को लेकर सदमे में है, तो दूसरी ओर परिवार के सामने अब टूटे सपनों और गहरे शोक के सिवा कुछ नहीं बचा।

Leave a Reply