
मानसरोवर में हुए हाई-प्रोफाइल ऑडी हिट एंड रन मामले में 16 लोग घायल और 1 की मौत की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया। इस हादसे में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे आशु बैरवा का नाम उछाला जा रहा था। हालांकि, आशु बैरवा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सभी आरोपों का खंडन किया है।
आशु बैरवा का बयान:
वीडियो में आशु बैरवा ने स्पष्ट किया कि इस हादसे से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत थे और उनका नाम बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है। आशु बैरवा ने वीडियो में महिला का खंडन वाला बयान भी साझा किया।
आशु बैरवा कौन हैं:
आशु बैरवा भाजपा नेता और राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के बेटे हैं। सितंबर 2024 में वे सुर्खियों में आए थे, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे दोस्तों के साथ खुली जीप में चल रहे थे और पुलिस गाड़ियां उन्हें एस्कॉर्ट करती नजर आई थीं।
हादसे की जांच जारी:
मानसरोवर के खरबास सर्किल में हुए इस हादसे की जांच पुलिस कर रही है। सियासी हलकों में अब भी इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन आशु बैरवा ने खुद साफ कर दिया है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप सत्य नहीं हैं।