Tuesday, January 13

दिशा पाटनी की डेटिंग चर्चा में तलविंदर, नुपूर सेनन की शादी में हाथ थामे दिखे एक साथ

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें नया प्यार मिल गया है। इस बात को हवा तब मिली जब कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की उदयपुर में हुई शादी में दिशा पाटनी को पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ देखा गया। शादी की कुछ तस्वीरों और वीडियो में दोनों हाथों में हाथ थामे और काफी करीब नजर आए, जिससे फैंस में यह कयास लगाने की बहस शुरू हो गई कि क्या दिशा और तलविंदर डेट कर रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

तलविंदर कौन हैं?
तलविंदर का पूरा नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है। वह पंजाबी सिंगर, म्यूजिशियन और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। 1997 में पंजाब के तरन तारन में जन्मे तलविंदर हिप-हॉप, आर एंड बी, ट्रैप और सिंथ-पॉप संगीत में माहिर हैं। उन्होंने साल 2024 में अपना पहला एल्बम मिसफिट रिलीज किया और दुआ लिपा और जीईजी जैसे इंटरनेशनल कलाकारों के साथ ओपनिंग एक्ट किया। इसके अलावा, लोलापालूजा इंडिया 2025 में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखा गया।

चेहरा नहीं दिखाते, पेंट के साथ रहस्य बनाए रखा
तलविंदर की एक खासियत यह है कि वह आमतौर पर अपना चेहरा नहीं दिखाते। उनके चेहरे पर अक्सर डरावना पेंट लगा होता है, जो उनके फैंस में और जिज्ञासा पैदा करता है।

फैंस खुश हुए तलविंदर का चेहरा देखकर
हाल ही में उनका चेहरा रिवील होने पर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश हुए और वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक फैन ने लिखा, सबसे बड़ा मुद्दाचेहरा कब रिवील हुआ वहीं अन्य ने कहा, भाई, तलविंदर का चेहरा रिवील हो गया!”

इस शादी के मौके पर दिशा और तलविंदर की नजदीकी देखकर फैंस में उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा जोरों पर है।

 

Leave a Reply