Tuesday, January 13

चिरंजीवी के फैन की थिएटर में हार्ट अटैक से मौत, हैदराबाद में देख रहे थे ‘माना शंकर वराप्रसाद गारू’

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म माना शंकर वराप्रसाद गारू 12 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस दिन फैंस के बीच उत्साह का माहौल था, लेकिन इसी बीच एक अनहोनी घटना घटी। हैदराबाद के कुकाटपल्ली स्थित अर्जुन थिएटर में फिल्म देख रहे एक फैन को अचानक हार्ट अटैक आया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान यह हादसा हुआ। थिएटर स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और डॉक्टर ने फैन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दिल का दौरा माना जा रहा है। हालांकि, मामले की पुष्टि मेडिकल टेस्ट के बाद ही पूरी तरह की जाएगी।

फिल्म और कलाकार:
‘माना शंकर वराप्रसाद गारू’ तेलुगू भाषा की एक्शनकॉमेडी फिल्म है, जिसे अनिल रविपुडी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर साहू गरापति और सुष्मिता कोनिडेला हैं। फिल्म में चिरंजीवी के साथ नयनतारा और कैथरीन ट्रेसा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है और इसकी शूटिंग हैदराबाद, केरल, मसूरी और देहरादून में हुई। म्यूजिक Bheems Ceciroleo ने कंपोज किया है।

इस अनहोनी घटना ने फिल्म के फैंस और थिएटर स्टाफ को शोक में डाल दिया।

 

Leave a Reply