Tuesday, January 13

सावधान जयपुर! 15 जनवरी को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए जानें रूट मैप

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सेना दिवस के मौके पर जयपुर में भव्य आयोजन होने जा रहे हैं। इस बार पहली बार सैन्य छावनी से बाहर जनता के बीच फुल ड्रेस परेड होगी। परेड सुबह 9 बजे से 12 बजे तक महल रोड, जगतपुरा में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी।

 

सांध्यकाल में सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या का आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे जयपुर पहुंचेंगे और पहले जयपुर मिलिट्री स्टेशन का दौरा करेंगे, इसके बाद शाम 5.30 बजे एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या का हिस्सा बनेंगे।

 

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

परेड और शौर्य संध्या के कारण पूरे दिन जयपुर शहर में यातायात में व्यापक बदलाव किए गए हैं। नागरिकों से आग्रह है कि वे इन बदलावों की जानकारी लेकर ही घर से निकलें, ताकि ट्रैफिक जाम में फंसने से बचा जा सके। मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं:

 

सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक: महल रोड (जगतपुरा) पर एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक सामान्य यातायात बंद रहेगा। स्थानीय निवासी समानांतर मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।

खाटू श्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा: अक्षय पात्र की ओर जाने वाले वाहन हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड पर डायवर्ट होंगे।

विधाण चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर: वाहनों को केन्द्रीय विहार मार्ग और जरूरत पड़ने पर महात्मा गांधी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

राणा सांगा मार्ग और गोनेर मार्ग से महल रोड की ओर: वाहन द्वारकापुरा सर्किल / गौतम बुद्ध सर्किल और डी-मार्ट सर्किल से समानांतर मार्गों पर संचालित होंगे।

महल रोड पर आवासीय कॉलोनियों के गेट से कोई भी यातायात नहीं आ सकेगा।

आमजन के वाहन हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग से निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क किए जा सकते हैं।

आयोजन में आने वाली बसों की पार्किंग गोनेर रोड और बृंदावन होटल के पास पूर्णिमा कॉलेज व जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी मार्ग पर की जाएगी।

 

नागरिकों से अनुरोध है कि 15 जनवरी को घर से निकलने से पहले रूट मैप और डायवर्ट जानकारी जरूर देखें, ताकि ट्रैफिक जाम और परेशानियों से बचा जा सके।

Leave a Reply