
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सादाबाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (EO) विकास कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में EO ठेला लगाने वाले दुकानदारों को धमकी भरी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विवाद
सोमवार को नगर पंचायत सादाबाद और ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के तहत हाईवे की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया गया। इसी दौरान EO विकास कुमार की कुछ दुकानदारों और ठेलेवालों से तीखी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि अतिक्रमण हटाने में देरी और विरोध करने पर EO ने दुकानदारों को खुलेआम धमकाया।
वीडियो में क्या बोले EO
वायरल वीडियो में EO विकास कुमार कहते सुने जा सकते हैं—
“हम मार-मार कर भगवाएंगे तुम लोगों को यहां से। ज्यादा वकील मत बनो। मेरे सामने आए तो पहले मार पड़ेगी। कल से यहां कुछ भी दिखाई नहीं देना चाहिए। अगर दोबारा सामान दिखा तो सील कर देंगे और सामान फिंकवा देंगे। सरकारी काम में बाधा डालोगे तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।”
भाषा और रवैये पर उठे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद EO की भाषा और व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाना प्रशासन का अधिकार है, लेकिन धमकी और हिंसा की भाषा लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं है।
नगर पंचायत का पक्ष अब तक नहीं
इस पूरे मामले में नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही EO विकास कुमार की ओर से वायरल वीडियो पर कोई सफाई दी गई है।
वीडियो के वायरल होने के बाद अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या इस मामले में कोई जांच या कार्रवाई की जाएगी, या फिर यह मामला भी अन्य वायरल विवादों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।