
सतना। जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवगढ़ में इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। नशे और लालच में अंधे तीन स्थानीय युवकों ने घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं। आरोपियों ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और लोहे की रॉड व चाकू से जानलेवा हमला कर उसे अधमरी हालत में छोड़ते हुए सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज लूट और हत्या के प्रयास का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सुबह भतीजा पहुंचा, उड़ गए होश
यह वारदात 8 और 9 जनवरी की दरम्यानी रात की है। 9 जनवरी की सुबह करीब सात बजे फरियादी बृजकिशोर सोनी शौच के लिए निकले तो उन्होंने अपनी चाची देवमनी सोनी के घर का ताला खुला देखा। चाची घर में अकेली रहती थीं। अंदर जाने पर सामान बिखरा मिला और दूसरे कमरे में देवमनी सोनी बिस्तर के पास जमीन पर बेहोश पड़ी थीं। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और सिर, माथे व चेहरे से खून बह रहा था। पास ही चाकू और लोहे की रॉड पड़ी थी।
नदी किनारे गांजा पीते हुए बना लूट का प्लान
कोलगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो शक आसपास घूमने वाले युवकों पर गया। पुलिस ने इंद्रजीत उर्फ छोटू, उदय द्विवेदी और प्रांशू उर्फ अल्लू को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी की रात करीब 11–12 बजे वे मड़फा मंदिर के पास नदी किनारे बैठकर गांजा और सिगरेट पी रहे थे। वहीं उदय के घर के सामने अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर लूट की साजिश रची गई।
पहचान होने पर किया बेरहमी से हमला
रात करीब दो बजे तीनों आरोपी ताला तोड़कर घर में घुसे। खटपट की आवाज सुनकर बुजुर्ग महिला जाग गई और उसने तीनों को पहचान लिया। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने महिला को बिस्तर पर पटक दिया और चाकू व सरिया से सिर और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद वे चांदी की पायल, बाजूबंद और सोने के दो मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए।
पड़ोसी ही निकले दरिंदे
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गए जेवरात की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर धाराएं और बढ़ाई जाएंगी।