Thursday, November 13

‘लाडकी बहिन योजना’ के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य — ठाणे जिले से बड़ा अपडेट, 18 नवंबर तक पूरी करें प्रक्रिया

ठाणे, 13 नवंबर: महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर ठाणे जिले से बड़ा अपडेट सामने आया है। ठाणे जिला प्रशासन के अनुसार, 25 जुलाई तक जिले में कुल 14,65,876 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 14,41,798 आवेदन पात्र और 24,078 आवेदन अपात्र पाए गए हैं।

प्रशासन ने लाभार्थियों को चेतावनी दी है कि 18 नवंबर 2025 तक ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। जो लाभार्थी यह प्रक्रिया तय समय सीमा तक पूरी नहीं करेंगे, उनके खातों में आने वाली अगली किस्त अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी।

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?

राज्य सरकार इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में हर महीने ₹1,500 की आर्थिक सहायता जमा कर रही है। ई-केवाईसी के जरिए लाभार्थियों के आधार और बैंक खातों का सत्यापन किया जाता है, ताकि राशि सीधे सही खातों में पहुंच सके।

कहां करें ई-केवाईसी

महिला एवं बाल कल्याण विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय बागुल ने बताया कि लाभार्थी अपने आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, महिला एवं बाल विकास कार्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

ठाणे जिले में आवेदन का आंकड़ा

ठाणे जिले की 9,15,696 महिलाओं ने इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 9,02,611 पात्र पाई गईं। इसके अलावा, ‘नारी शक्ति दूत’ ऐप के माध्यम से 5,50,180 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 5,39,187 पात्र और 10,993 अपात्र घोषित किए गए हैं।

राज्य में योजना का प्रभाव

‘लाडकी बहिन योजना’ को जुलाई 2024 में मंजूरी मिली थी। इसके बाद से अब तक राज्यभर में 2 करोड़ 56 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना से जुड़ चुकी हैं। विधानसभा चुनावों के दौरान योजना अस्थायी रूप से निलंबित रही, लेकिन यह महाराष्ट्र की महायुति सरकार के लिए एक गेमचेंजर योजना साबित हुई है।

Leave a Reply