
पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड), 9 जनवरी 2026: जिले के मझगांव प्रखंड की बेनीसागर पंचायत अंतर्गत तिलोकुट्टी गांव में एक आक्रामक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया। हाथी के हमले में शुक्रवार को दो और लोग—40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग लड़का—दुखद रूप से मारे गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राफेल मुर्मू ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीमों ने हाथी को भगाने की कई कोशिशें की, लेकिन वह लगातार गांव के पास रुका रहा। हाथी की मौजूदगी के कारण मृतकों के शव तुरंत बरामद नहीं किए जा सके, इसलिए अतिरिक्त बल बुलाया गया।
पिछले पखवाड़े में जिले के गोइलकेरा और कोल्हान वन क्षेत्रों में इसी तरह के हाथी हमलों में करीब 19 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और हाथी के नजदीक न जाने की अपील की है।